नागपुर में श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर को 100 साल पुरे होने की खुशी में 31000 दियो से सजाया जाएगा

Nagpur: नागपुर में स्थित श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर 4 मार्च को पूरे 100 साल पूर्ण करने वाला है। श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर,ट्रस्ट के अनुसार 1 से 4 मार्च के बीच मंदिर परिसर में कई सारे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस खुशी के अवसर पर मंदिर परिचय और आंगन आंगन को 31,000 दीयों से जाएगा।

Shri Poddareshwar Ram Mandir nagpur_11zon
Shri Poddareshwar Ram Mandir nagpur_11zon

श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर को 4 मार्च 1923 में स्थापित किया गया था। दीपदर्शन उत्सव के दिन मंदिर परिसर को पुरे  31,000 दियो से सजाकर रोशन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत 4 मार्च को 6:00 बजे जाएंगे यह काफी ज्यादा यादगार होने वाला है।

श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर की शुरुआत राम झूला ब्रिज से होती है। इसीलिए राम झूला ब्रिज को 2 मार्च शाम 5:00 बजे से दीपक लगाए जाएंगे इन दीपक 4 मार्च  शाम के 6:00 से रोशन किया जाएगा।

नागपुर में स्थित एंप्रेस मॉल की स्थापना के लिए राजस्थान से आए जन्म धर पोद्दार ने इस मंदिर का निर्माण करने का फैसला 1919 में किया था पोद्दारेश्वर राम मंदिर  का कंस्ट्रक्शन 1923 में पूरा हुआ था।

Leave a Comment