आज के तारीख में इंटरनेट पर कई सारे वेबसाइट्स उपलब्ध है यदि आपको पूछा जाए कि आपको कौन सी वेबसाइट का नाम पता हो तो शायद आपके पास इसका जवाब होगा जैसे कि मेरे वेबसाइट का नाम है techfair.in इसी तरह यहां मेरे वेबसाइट का डोमेन नेम है (Domain Name) यानी कि डोमेन नेम वेबसाइट का नाम होता है। आज के इस ब्लॉक आर्टिकल में हम आपको डोमेन नेम के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे और बनाएँगे की डोमेन नाम क्या होता है (Domain name kya hota hai)। आप हमारा यह ब्लॉक आर्टिकल ध्यान से पढ़ें।
Table of Contents

डोमेन नाम क्या है – What is Domain Name
डोमेन नेम हर वेबसाइट की एक अपनी पहचान होती है डोमेन नेम में कई बार आपको नंबर्स भी देखने के लिए मिल सकते हैं हर एक डोमेन नेम की रजिस्टर्ड कंपनी होती है जोकि डोमेन नेम के मेंटेनेंस को देखती है।
डोमेन क्या होता है – Doamin name kya hota hai
डोमेन के प्रकार – Domain Types
डोमेन नाम को दो प्राइमरी पार्ट्स में डिवाइड किया गया है इनमेसे टॉप लेवल डोमेन (TLD ) और दूसरा सेकंड लेवल डोमेन (STD ) होता है। जैसे की हमारे वेबसाइट का नाम https://nagpur24.com/ है इसमें nagpur24 डोमेन नाम का जरुरी हिस्सा है और इसे हम वेबसाइट की पैचान भी बोल सकते है यह होता है STD | अपने वेबसाइट के डोमेन नाम के ending में कई सरे सफिक्स को देखा होगा जैसे की com, .org, .net, or .edu. इसे TLD याने की टॉप लेवल डोमेन नाम कहते हैं।
इसे और भी अच्छी तरह से समझने के लिए हम एक और उदाहरण ले लेते हैं जैसे की हमारे वेबसाइट का डोमेन नेम है https://nagpur24.com/ इसमें जो आपको .com दिखाई दे रहा है यह TLD टॉप लेवल डोमेन है और nagpur24 SLD है। किसी भी डोमेन नेम में यूज़र सब्डोमैंस भी बना सकता है। यह सब डोमेन हमेशा एस SLD के पहले होते हैं जैसे कि https://domain.nagpur24.com/ यह domain एक सब्डोमैन है।
डोमेन नाम का महत्व क्या है ?
किसी भी वेबसाइट के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है उस वेबसाइट का डोमेन नेम आपको कभी भी डोमेन नेम ऐसा चुनना चाहिए जो कि हर किसी को एक बार सुनने में याद रहे क्योंकि यह आपके ब्रांडिंग और मार्केटिंग में मदद करता है कभी भी आप ऐसा जो मैंने सेट करें जो आपके वेबसाइट को सूट करें हम डोमेन नेम के बारे में आपको आगे और भी बातें बताएंगे।
डोमेन क्या होता है – Domain name kya hota hai
सही तरह से डोमेन नेम लेने पर यह आपको सर्च इंजन रैंकिंग में मदद करता है। यदि आप अपने वेबसाइट के टॉपिक के अनुसार डोमेन नेम लेते हो है तो आपको गूगल में ट्रिक रैंकिंग देखने के लिए मिल सकती है। आपको यह बात ध्यान रखना चाहिए कि यदि आप की वेबसाइट फूड रेसिपी पर है तो आपको अपने डोमेन नेम में फूड रेसिपी कीवर्ड लेना चाहिए इससे आपको आपके वेबसाइट की ब्रांडिंग और सर्च रिजल्ट सिंगिंग में काफी मदद मिलती है और हमेशा ऐसा डोमेन नेम लेने की कोशिश करें जो कि हर किसी को याद रहे। इससे लोग आपकी वेबसाइट पर बार-बार विजिट करेंगे।
किस तरह का डोमेन नाम लेना चाहिए – Best Domain Name
डोमेन नेम लेते वक्त आपको कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए जैसे कि डोमेन नेम लेते वक्त एक ऐसे नाम को ले जो कि आपके वेबसाइट के बारे में बताएं जैसे कि आप की वेबसाइट एजुकेशन नीच पर है तो आप डोमेन नेम भी एजुकेशन रिलेटेड ही ले और डोमेन नेम लेते व ऐसा डोमेन नेम ले जो कि बोलने और लिखने के लिए यूजर को आसान हो जो मैंने में कभी भी ज्यादा नंबर और हाई-फाई नहीं होना चाहिए इससे यूजर को डोमेन नेम याद रखने में दिक्कत होती है
यह काफी इम्पोर्टेन्ट होता हो की आपको हमेशा सही TLD डोमेन नाम को लेना चाहिए जैसे की com, .org, and .net, यदि आपको अपनी वेबसाइट किसी स्पेसिफिक कंट्री को टारगेट करके बनाना है आपको इंडिया के लिए .in, Us के लिए .us, canada के लिए .ca जैसे स्पेसिफिक डोमेन नाम को लेना चाहिए। यही आप डोमेन नाम का सही तरह से लेते हो तो आपको यह गूगल सर्च रैंकिंग में रैंक होने काफी मदत मिलती है।
डोमेन नाम कैसे खरीदे – How to buy the Domain name
इस आर्टिकल में हमने आपको डोमिन Domain की सारी जानकारी दे दी है। आपको यह पता हो गया होगा कि डोमेन नेम क्या होता है (Domain name kya hota hai) और यह कैसे काम करता है। आप हम जानेंगे कि डोमेन नेम कैसे खरीदें यह काफी आसान होता है हम आपको step by step गाइड देंगे जिसकी मदद से आप बड़े आसानी से डोमेन नेम खरीद सकते हो।
Step 1: डोमिन नाम रजिस्ट्रार को चूने – Choose a Domain Name Registrar
कई सारी डोमेन रजिस्टर्ड कंपनी होती है। जो कि आपको डोमेन नेम प्रोवाइड करती है। आप इस कंपनी की मदद से अपने मनपसंद ओमेनेम को बड़े आसानी से खरीद सकते हो आपको किसी भी कंपनी से डोमेन नेम खरीदने से पहले उस कंपनी के फीडबैक को जरूर एक बार पढ़ लेना चाहिए। इससे आपको कंपनी की सर्विस के बारे में पता चल जाएगा यदि आप मेरी मां ने तो डोमेन नेम लेने के लिए सबसे बेस्ट कंपनी जैसे Hostinger, GoDaddy, Namecheap, and Bluehost. यह है आप इन कंपनियों के वेबसाइट पर जाकर बड़े आसानी से डोमेन नेम को खरीद सकते हो। तो इस तरह आप डोमिन नाम रजिस्ट्रार को सेल्क्ट कर सकते हो।
Step 2: डोमेन नाम को सर्च करे – Search available domain name
यदि आपने डोमेन नेम खरीदने के लिए किसी भी कंपनी को सिलेक्ट कर लिया है। तो फिर अब आपको डोमेन नेम सर्च करना होगा। आपको जिस तरह का डोमेन नेम चाहिए आपको यह देखना होगा कि वह डोमेन नेम उपलब्ध है या फिर नहीं यदि वह डोमेन नेम उपलब्ध नहीं है तो फिर आपको दूसरे डोमेन नेम के बारे में सोचना होगा।
Step 3: डोमेन (Domain) को खरीदने से पहले एक बार जांच ले
यदि आपने अपने हिसाब से डोमेन नेम को सिलेक्ट कर लिया है तो फिर आप उसे एक और बार अच्छी तरह से जांच लें कि वह डोमिन Domain की स्पेलिंग बराबर है। या फिर नहीं क्योंकि यदि आपने एक बार डोमेन नेम ले लिया तो फिर आप उसको बदल नहीं सकते हो। और आप डोमेन नेम को कम से कम 1 साल के लिए ले सकते हो।
Step 4: डोमेन सुरक्षा- Domain Security
यदि आपने डोमेन नेम को खरीदने का विचार बना लिया है तो हम आपको एक और सलाह देंगे कि आप डोमेन नेम लेते वक्त एक प्लेन डोमिन सिक्योरिटी Domain Security lock को भी ले ले। इससे आपको डोमिन की सुरक्षा में काफी ज्यादा मदद होती है। और यह आपके डोमेन को हैक होने से भी बचाता है इससे आपका डोमेन काफी ज्यादा सेफ हो जाता है।
वीडियो गाइड
हमने आपकी सुविधा के लिए यह वीडियो प्रोवाइड किया है यदि आपको हमारे ब्लॉक में कुछ कमी नजर आ रही है। तो आप इस वीडियो को एक बार जरूर देखें। इस वीडियो में अच्छी तरह से बताया गया है कि Domain name kya hota hai डोमेन नेम क्या होता है और इसे कैसे खरीद सकते हैं इस वीडियो गाइड को एक बार जरूर देखें इससे आपको बेनिफिट होगा।
VideoLink: https://youtu.be/gL-yy-ETSok
Video credit to WsCube Tech YouTube Channel
इस ब्लॉग आर्टिकल से आपने क्या सीखा
हमने इस ब्लॉक आर्टिकल में आपको डोमेन से रिलेटेड हर एक बात को बड़े डिटेल में बताया है। आपको डोमेन नाम लेते वटक वक्त का ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने बिजनेस के अनुसार ही डोमेन नेम को लेना चाहिए 2 में नेम कभी भी ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए यह किसी को भी एक बार सुनने में याद हो जाना चाहिए सही तरीके से यदि आप डोमेन नेम लेते हो तो आपको यह गूगल सर्च रैंकिंग में काफी मदद करता है।